मथुरा । विधानसभा चुनाव का बिगुल फुंक चुका है। प्रशासन भी हर तरह से अपनी तैयारियों के दावे कर रहा है लेकिन अभी तक मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। सैकड़ों केंद्रों पर बिजली तक की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा शौचालय भी नहीं बन पाएं हैं। चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि मतदान केंद्र पूरी तरह से सभी सुविधाओं से लैस होना चाहिए। पानी, शौचालय, टेलीफोन, फर्नीचर, छाया, रैंप और बिजली की व्यवस्था होना जरूरी है। कोई भी मतदान केंद्र ऐसा न बना हो, जहां वाहन ले जाने की व्यवस्था न हो। जिला प्रशासन इन सुविधाओं के लिए काफी दिनों से तैयारियों में लगा हुआ है लेकिन अभी तक सभी केंद्रों पर इसकी पूर्ति नहीं हो पाई है। कई बूथों पर अभी शौचालय नहीं बन पाया हैं तो कहीं अभी फर्नीचर, पानी और रैंप की पूरी व्यवस्था नहीं है। कई केंद्र ऐसे हैं, जिनके मतदान केंद्रों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है। शौचालय भी क्षतिग्रस्त हैं।