मथुरा । राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिफाइनरी के पास स्थित कदम्ब बिहार कालोनी में आज पानी गर्म करने की राॅड में आये करंट की चपेट में आ जाने से एक टैम्पो चालक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार स्थानीय कदम्ब बिहार में आगरा के जारूआ कटरा का रहने वाला गुडडे दुबे किराये का मकान लेकर रह रहा था। बताते हैं कि वह आज सुबह पानी की बाल्टी से राॅड निकालने लगा। इसी दौरान रौड में करंट आने से टैम्पो चालक करंट की चपेट में आ गया। घटना के सम्बन्ध में रिफाइनरी पुलिस को भी सूचना दे दी गयी है।





