मथुरा। पीडि़त किसान कालीचरन आदि एवं बेसहाराओं के समर्थन में उत्तर प्रदेश किसान सभा का धरना 80 वें दिन एवं 55 वें दिन अनशन भूख हड़ताल जारी रही। भूख हड़ताल पर बैठने वाले कमलेश चैधरी, लज्जादेवी, लक्ष्मीदेवी, रामढकेली एवं कल्लू बैठे। धरने की अध्यक्षता कल्लू एवं रामढकेली ने की। धरने को सम्बोधित करते हुए किसान नेता छीतर सिंह ने कहा कि गरीब, मजदूर किसान के संगठन को तोड़ने वाले बहुत लोग हैं, क्योंकि पूंजीपति धन्नासेठ जानते हैं कि अगर किसान मजदूर जागेगा तो अपने अधिकार मांगेगा। धरने में सत्यवीर गुर्जर, भगवान सिंह, चै. बालकिशन, दऊआ पटेल, आशा, राजन देवी, सौमोती, हीरादेवी, प्रेमवती, भगवान देवी, राजकुमारी, रामादेवीव, राजकुमार, सुभाष, सूखा, राजू कश्यप, रामलाल, मोहन पहलवान, पप्पू, दिनेश लोधी, मंगल सिंह आदि सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे। सभा का संचालन किसान नेता नवल सिंह ने किया।





