अपने देश की स्मृतियां परदेश में बिखरी पड़ी मिलें तो ख़ुशी तो होगी ही...। मेलबर्न में करीब 15 हजार आबादी वाले उपनगर 'मिचम' में घूमते हुए गलियों के नाम मेरठ स्ट्रीट, आगरा स्ट्रीट, लखनऊ, बनारस, दिल्ली, कलकत्ता, शिमला स्ट्रीट दिखाई देने लगें तो मन मयूर हो उठा। दनादन उन नाम लिखे खम्भों के फोटो खिंचवाए ताकि आपको दिखा सकूं।
Related Items
वृंदावन की कुंज गलियां कर रही हैं कृष्ण का इंतजार
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगी हरमनप्रीत कौर
ऑस्ट्रेलिया से भारत ऐसे छीन सकता है नं. 1 का ताज