केआर गर्ल्र्स कॉलेज ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

मथुरा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी विशाल चौहान के मार्ग निर्देशन में केआर गर्ल्र्स पीजी कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों, स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम जनता में मतदान को प्रेरित कर जागरूकता लाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

मुख्य विकास अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को अपना नाम शामिल कराने तथा मतदान के समय अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों, टीवी चैनलो, विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, स्लोगनों, पोस्टर, बैनरो, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, छविगृहो में स्लाइडो के माध्यम से, नुक्कड नाटकों आदि के द्वारा गांव, ब्लाक, तहसीलो, विद्यालयो में जा जाकर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है जिसे मतदान का प्रतिशत बढ सके।

 

नगर मजिस्ट्रेट तथा कार्यक्रम के प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत यह जागरूकता अभियान कार्यक्रम लगातार कई महीनो से चलाए जा रहे है तथा आगे भी निश्चित समय तक चलाए जाते रहेंगे ताकि पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करा सके और मतदान के समय मतदान में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी समझते हुए मत का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओ को इस कार्यक्रम से विद्यालयो के माध्यम से जोड़ा गया तथा उनके फार्म 6 भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए गए इसी का यह परिणाम है कि हम अपने लक्ष्य को पाने में पूर्णरूपेण सफल रहे है।

 

इस अवसर पर एमवीडीए के सचिव श्याम बहादुर सिंह, स्वीप समन्वयक डॉ. प्रतिभा गुप्ता, कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आशा नूतन कुलश्रेष्ठ, महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण और छात्राओ ने अधिक संख्या में अपनी प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में कैंपस एम्बेसडरो द्वारा युवा मतदाताओ को प्रेरित करते हुए अपने संदेश भी दिए।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti