खाट पर हुक्का पीती नजर आ रही बेगम जान

खाट पर हुक्का पीती नजर आ रही बेगम जानबॉलीवुड की अभिनेत्री विद्या की पिछली फिल्म कहानी 2 थी। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिलहाल विद्या ने इस फिल्म की ओर ध्यान हटाकर आपनी आने वाली फिल्म पर पूरा फोकस कर लिया। विद्या बालन अपनी एक और फिल्म लेकर आ रही है जिसकी पहली झलक सामने आ चुकी है। इस फिल्म का नाम है बेगम जान। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा नसीरूद्दीन शाह, गौहर खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। बेगम जान की पहली झलक में विद्या खाट पर लेटी हुक्का पीती नजर आ रही हैं। उसी खाट पर गौहर खान भी बैठी दिख रही हैं। इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है। यह एक वेश्यालय की कहानी है जिसकी मालकिन के किरदार में विद्या बालन है। फिल्म का कंटेंट बोल्ड है इसलिए इसी तरह के संवाद और दृश्य भी फिल्म में हैं। सेंसर ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है, यानी कि उम्र 18 वर्ष से ज्यादा के ही लोग इसे देख पाएंगे।

बेगम जान साल 2015 में आई बंगाली फिल्म राजकाहिनी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में कुल 11 अभिनेत्रियां काम कर रही हैं। बेगम जान का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म के बंगाली वर्जन को भी श्रीजीत ने ही डायरेक्ट किया था। यह फिल्म इसी साल 17 मार्च को रिलीज होगी। आपको बता दें कि पहले यह फिल्म जनवरी में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन बॉक्स आॅफिस पर दंगल का जोर देखते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा दी गई।

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. जनवरी में प्रदर्शित होगी ‘बेगम जान’

  1. गायि‍का बेगम अख्‍तर जन्‍म सदी समारोह शुरू, स्‍मारक और सि‍क्‍के जारी




Mediabharti