आज गउघाट स्थित गिर्राज जी की बगीची में यमुना रक्षक दल के तत्वाधान में होली मिलन महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। होली मिलन महोत्सव की अध्यक्षता संत जयकृष्ण दास ने की इस महोत्सव में गउघाट निवासियों व यमुना भक्तों भाग ले होली के गीत व गुलाल की फुहार उडायी। सभी ने एक दसरे के गले लग गुलाल लगा एकता व भाईचारे की भावना को बढावा दिया। गिर्राज जी की बगीची में सांय 4 बजे से होली मिलन महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। उत्सव का प्रारम्भ गणेश वन्दना के साथ किया गया उसके बाद भक्तों द्वारा होली के गीत गाये गये व फूलों एंव गुलाल की होली खेली गयी। कार्यक्रम के अन्त में भक्तों द्वारा प्रसाद रूप् में ठण्डाई ग्रहण कर तन मन दोनों को ठण्डक पहुॅचायी गयी।यमुना रक्षक दल के राष्टिय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास ने कहा कि होली हिन्दुओं का मुख्य पवित्र त्यौहार है और इसकी त्यौहार की पवित्रता बरकरार रखते हुये आपसी वैमनुषता को भुलाते हुये नशा मुक्त होली का त्यौहार का आनन्द लेना है। सभी ब्रजवासियों को होली के त्यौहार की यमुना रक्षक दल की ओर से हार्दिक शुभकामनायें।
इस अवसर पर विशनचन्द अग्रवाल, कल्याण दास अग्रवाल, यमुना रक्षक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपकिशोर यादव, नगर प्रभारी त्रिलोकी व्यास, शिवदीप अग्रवाल, गजेन्द्र यादव, विजय अग्रवाल, रवि यादव, नितिन अग्रवाल, नितान्शु अग्रवाल, मदन व्यास, एडवोकेट गंगे गुरू, पंकज पंडित, गोलू शर्मा, शरद वर्मा, विवेक शर्मा, मदन व्यास, राजू पेन्टर, बब्बू पंडित, अनिल चतुर्वेदी, नरेन्द्र सांवरिया पवन चैधरी आदि उपस्थित थे।





