मथुरा । थाना राया क्षेत्र के गांव शेरनी व गांव बरारी के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और उससे मौवाइल व सोने के आभूषणों को लूट कर भाग गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल को ईलाज के लिए भेजा हैं। वहीं बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राया क्षेत्र के गाॅव बरारी निवासी मुनिया पुत्र कालीचरण इगलास से बरारी लौट रहा था कि गाॅव शेरनी के पास बाइक पर आये और उसें ओवर टैंक करते हुए रोक लिया और वाइक रूकतें ही बदमाशों ने उससें लूटपाट शुरू कर दी विरोध करने पर बदमाशों ने बनिया में गोली मार दी जिससें वह घायल हो गये। बदमाश उससें 60 हजार रूपयें नगद, एक मोबाइल फोन व सोने के आभूषणों को छोड़ कर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया मौके पर पहुंचें उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह ने बताया कि घायल कारे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा बदमाशों की तलाश के रेंज स्कीम लागू कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।





