मथुरा । राया कस्बे में बैंक आफ बडौदा ने चलन मुद्रा में पैसा जमा करने वाले पांच ग्राहकों को सम्मानित किया है वहीं ग्राहकों से चलन मुद्रा में पैसा जमा कराने की अपील की है। बैंक आफ बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबन्धक रनवीर सिंह पौरूष ने बताया कि जितेन्द्र कुमार सिकरवार,मुकेश कुमार,यतेन्द्र कुमार, अमित कुुमार और कृष्णवीर सिंह ने प्रतिदिन चलन मुद्रा मंे लाखों रूपयें जमा कराएं थे जिस से बंैक को काफी सुविधा मिली है उन्होंने ग्राहकों से चलन मुद्रा में पैसा जमा कराने की अपील की है। इस अवसर पर ललित कुमार, सुरेश चैधरी,पवन अग्रवाल, राहुल कुमार, सीताराम, सत्यदेव,आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।