मथुरा । कोतवाली वृंदावन क्षेत्रा अंतर्गत यमुना खाद में स्थित काॅलौनी में सोमवार देर सायं रेत के ढेर में दबकर मूकबध्रि बच्चे की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने चार बच्चों के खिलापफ तहरीर दी है। पुलिस ने बच्चों को गिरफ्रतार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृंदावन के यमुना खादर में स्थित कालोनी में रविवार की शाम एक मूक बध्रि बच्चे की रेत के ढेर में दबकर संदिग्ध् मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद रात में एसपी सिटी, सीओ सदर ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता के प्रार्थना पत्रा पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि यमुना के खादर की मोहनी नगर कालोनी निवासी ओमप्रकाशदास उर्फ ग्वारिया बाबा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका मूक बध्रि 5 वर्षीय पुत्रा मोहित पड़ौस के बंटी, लकी, देव, राजू और शिव के साथ पास के राध रमण के प्लाट में खेल रहा था। इसी बीच मोहित के बुआ के लड़के सनि ने घर पर आकर बताया कि मोहित का आध शरीब रेत में दबा है। यह सुनकर मोहित का चाचा ओम प्रकाश मौके पर पहुुंचा और बच्चे को रेत से निकाला। परिजन रात को ही रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात ही एसपी सिटी और सीओ सदर ने घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक के चाचा ओम प्रकाश का आरोप है कि गौशाला की जमीन को लेकर उनके पड़ौसी रामवीर से विवाद चल रहा है। मोहित की हत्या रामवीर, उसकी पत्नी गुड्डी और एक अन्य महिला लक्ष्मी ने मिलकर की है। जिसका चश्मदीद उनका भांजा सनि है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमने रात को ही पुलिस को दी, लेकिन पुलिस इससे मामने को तैयार नहीं है। शव देखकर ही हत्या की आशंका लगाई जा सकती है। इध्र मृतक के पिता ओम प्रकाश के प्रार्थना पत्रा पर पुलिस ने चार बच्चों के खिलापफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी उदयवीर मलिक ने बताया कि जिन बच्चों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उन सबकी उम्र 7 वर्ष से कम है। उन्होंने इन सभी बच्चों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि खेल खेल में मोहित को बच्चों ने उसका मुंह रेत में दबा दिया, इससे उसकी सांस घुट गई और मौत हो गई। पिफर भी पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।





