चैथी पुण्यतिथि पर शहीद हेमराज को क्षेत्रवासियों ने किया याद

चैथी पुण्यतिथि पर शहीद हेमराज को क्षेत्रवासियों ने किया यादकोसीकलां । चार वर्ष पूर्व पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सेना के एक जवान हेमराज का सर काट लिया। वह जवान कोई और नहीं छाता तहसील के गांव शेरनगर का युवक था। रविवार को लान्स नायक शहीद हेमराज की चैथी पूण्यतिथि पर शहीद हेमराज की शाहदत को दूर-दराज आये नेताओं एंव क्षेत्रवासियों ने शहीद के गांव शेरनगर जाकर श्रद्धान्जली देते हुए सलाम किया। कहा कि हेमराज का नाम आज सारे जहां में गूंज रहा है। हेमराज की शहादत ने अपने गांव के साथ-साथ हमारे देश का नाम भी रोशन कर दिया। दुनिया जान गयी कि भारत के पास भी ऐसे वीर सपूत है जो अपनी जान देकर भी देश की रक्षा करना जानते है। उक्त उदगार उ0प्र0 के पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा नेता तरूण सेठ ने कहे। उन्होने नम आखों से शहीद हेमराज की शाहदत हो बार-बार सलाम करते हुए कहा कि धन्य है वो मां जिसकी कोख से ऐसे पुत्र ने जन्म लिया और धन्य है वो पत्नी जिसके पति ने अपने परिवार की चिन्ता न करते हुये देश की खातिर अपनी जान न्यौछावर कर दी। भाजपा नेता एवं जिपं0 सदस्य नरदेव चैधरी ने प्रदेश सरकार को हेमराज के गांव पर कोई ध्यान न देने की बात पर कहा कि सरकार ने जोे वादे किये वे सभी झूठे साबित हुये क्योंकि अभी तक न तो गांव मे ंकोई विद्यालय का निर्माण हुआ और न ही कोई पानी की टंकी का निर्माण। श्रद्धांजली देने आये उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी छाता ने कहा कि सरकार बहुत जल्द हेमराज के गांव में पानी की टंकी और अन्य मूलभूत समस्याआंे का निवारण करेगी। इस दौरान शहीद हेमराज के गाव में उनकी पुण्यतिथि पर कबडडी, सांस्कृतिक, रागनी आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। हेमराज के ताउ हरिकिशन एवं ग्रामीणो ंने रोष व्यक्त करते हुंए कहा कि हर वर्ष सभी नेताओं तथा अफसरों का जमावडा तो हो जाता है लेकिन गांव की सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होता। इसके अलावा पूरे वर्ष तक कोई भी इस गांव की तरफ ध्यान तक नहीं देता। श्रद्धांजली देने वालों में शहीद हेमराज की मां मीणा देवी, पुत्र प्रिंस ताउ हरेकिशन, चाचा, अमरचन्द, गजेन्द्र, नरेश, भाई पूरन सिंह, जयसिंह आदि के साथ भीकचन्द, सोहन सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, सोनपाल ंिसह प्रेमपाल, बसपा प्रत्याशी मनोज पाठक, सपा प्रत्याशी लोकमणिकांत जादौन, मनिन्दर सिंह बिटटा के भाई विनोद सिंह विटटा, सपा नेता राजकुमार रावत, सतवीर सांगवान, कुलदीप गुर्जर, पूर्व जिप. सदस्य कुवंर रावत, डाॅ अमर सिह पौनिया, महेश अनन्त, ठा0 रघुराज सिह, अजय गोयन्का, धर्मवीर शर्मा, सपा नेता धर्मवीर अग्रवाल, राजीव दीक्षित, मुरारी, वीरेन्द्र, रमझो, चरन सिंह, शेरपाल, जयसिंह, हुकमपाल मास्टर, सोरन सिंह, वीरी सिंह, सेानपाल, तिहेन्द्र पाल सिंह, रूक्कों मुकदम, आदि हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुये। जिन्होने नम आंखों से शहीद हेमराज की प्रतिमा पर पुष्पान्जली अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दीं।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. शहीद का श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी

  1. कृतिदेव यहां शहीद की प्रतिमा अनावरण 25 दिसम्बर को

  1. J&K में दो आतंकी हमले, 5 आतंकी ढेर, जेसीओ समेत तीन जवान भी शहीद




Mediabharti