चोरों ने बनाया निशाना

चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशानामथुरा । गोवर्धन कस्बे में ठण्ड का फायदा उठाते चोरों ने दो मोबाइल की दुकानों को अपना निशाना बनाया। एक से तो चोर चोरी कर ले गये लेकिन दूसरी दुकान में उन्हें सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार बरसाना रोड पथवारी चैराहे पर विष्णु पुत्र मोहनश्याम निवासी सकरवा की कान्हा मोबाइल नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह दुकान को बंद कर गांव चला गया। आज सुबह नौ बजे वह जब दुकान खोलने आया तो उसे शटर के नीचे गडढा मिला। चोर 90 हजार रूपये मूल्य के मोबाइल व गल्ले में रखे तीन हजार रूपये चुरा ले गये। बताते हैं कि करीब सौ मोबाइल दुकान से चोरों ने पार कर दिये। बरसाना रोड पर हुयी इस घटना से लोगों में नाराजगी है। बताते हैं कि शटर के नीचे गडढा कर घटना को अंजाम दिया गया है। पहले भी एक वर्ष पूर्व शटर काटकर मोहनश्याम की दुकान का माल चोरी किया गया था। पास में भोला पुत्र महावीर निवासी जैन गली गोवर्धन की भी गौरव मोबाइल के नाम से दुकान है, जो पचास कदम दूरी पर है। उस जगह पर भी शटर के नीचे गडढा करने का प्रयास किया गया लेकिन वह बच गया।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti