नई दिल्ली रू यूपी से कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे जगदंबिका पाल ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम ही लिया इसकी घोषणा खुद जगदंबिका पाल ने की है।
बीजेपी में शामिल होने का औपचारिक ऐलान अभी नही किया गया है माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पाल के शामिल होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से नाराज जगदंबिका पाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं दूसरी तरफ राजू श्रीवास्तव भी बीजेपी से जुड़ गए हैं।





