जागृति फाउण्डेशन ने राजकीय अनाथ बालगृह में अनाथ बच्चों के साथ मनाया होलिकोत्सव

जागृति फाउण्डेशन के सदस्य राजकीय अनाथ बाल गृह में अनाथ बच्चों के साथ होली महात्सव मनाते हुए

मथुरा। और जगत में होरी ब्रज में होरा रेए ऐसौ री देश निगोड़ा सवा माह चलने वाली ब्रज होली में रंग और अबीरए गुलाल से सरावोर हो किलकारियांए ठाके लगा होली खेलने लगे अनाथ और असहाय बच्चें। ब्रज क्षेत्र में कार्य कर रहें सामाजिक संगठन जागृति फाउण्डेशन ने राजकीय अनाथ बालगृह में अनाथ बच्चों के साथ हर्षो उल्लास के बीच मनाया गया होलिका उत्सव। राजकीय अनाथ बालगृह शिशु सदन मथुरा में जागृति फाउण्डेशन एवं प्रगति बैलफेयर सोसायटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में निःस्वार्थ समाजसेवी मौण् याकूब खान की अध्यक्षता में होलिका उत्सव मनाया गयाए बच्चों ने रंग गुलाल पिचकारीए मुखौटा रंगीन टोपियां और मिठाईयां के साथ.साथ फलों का भरपूर आनन्द लियाए कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान नन्दनन्दन की माधुरी छवि के समक्ष प्रख्यात सेविका श्रीमती डौली जान ने दीप प्रज्जलित कर मुख्यातिथि जिला प्रोवेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव विशिष्ट अतिथि राजकीय शिशु सदन की अध्यक्ष जुवेदा खान बेगम वरिष्ठ अतिथि जिला बाल कल्याण समिति सदस्य सतीश चन्द्र शर्मा ने पुष्पहार पहनाकर किया। सभी अतिथियों को स्वागत प्रगति बैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नीरज कुमार मीणाए मनोज कुमार शर्माए ममता वर्माए शिशु सदन की कर्मचारी श्रीमती राधाए अध्यक्ष जुवैदा खान को सौरभ कौशिकए अमनए राजकुमार शर्माए सौरभ रावत ने पुष्पहार बुके और कुमकुम दुपट्टा उढ़ाकर किया। मुख्यातिथि पद से सम्बोधित करते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने इस होली के समारोह के शुभ मौके पर अनाथ बच्चों को अपना समझकर हर त्यौहार इनके साथ मनाने के सार्थक प्रयास की प्रशंसा करते हुए जागृति फाउण्डेशन के द्वारा नगर में किए जा रहे सेवाओं की भूरीभूरी प्रशंसा करते हुए जागृति फाउण्डेशन की होली मिलन समारोह के आयोजन में विशेष योगदान करने वाले एमिटी इलैक्ट्रोनिक्सए जैन डेरीए अरोड़ा चाय वाले और अग्रवाल स्वीट भण्डार बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने योगदान से इन मासूमों की खुशी का इस त्यौहार पर ध्यान रखा। अपने उद्घोषण में प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती डौली जान ने त्यौहारों का सच्चा सुख अनाथों की सेवा में ही है। समाज के अभिन्न नौनिहालों के साथ होली का आनन्द सौ गुना प्रेरणादायक और पुण्यदायक कार्य है। अनाथों के नाथ भगवान श्रीकृष्ण इन्हीं के रूप में आकर दर्शन देते हैं। जो मानव अनाथों के लिए जीते हैं उन पर भगवान कृपा करते हैं। अनाथ ही एकदिन सनाथ हो कर देश और मानव कल्याण को सार्थकता प्रदान करेंगे। अन्त में होली महोत्सव का समापन प्रगति बैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज मीणा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS




Mediabharti