जिला स्वास्थ्य समिति टास्क फोर्स की बैठक में सीडीओं ने दिये निर्देश

कलैक्ट्रेट सभागार में सीडीओं श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित सम्बन्धित
 
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी स्वंय स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर सीधी नजर रखे जाकि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही न हो सके। उन्होंने यह भी कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी माह में दो बार आशाओं, आंगनवाडियों, ए0एन0एम0 तथा एन0जी0ओं पदाधिकारियों की बैठक बुंलाकर लगातार समन्वय बनाये रखे तथा उनके व्दारा किये जा रहे कार्यों पर भी निगरानी रखे। श्रीमती नागपाल ने कहा है कि स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों के लिए धनराशि की कोई भी कमी नही है इसलिए सभी कार्य इसी वित्तीय वर्ष में शीघ्र पूर्ण करले ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। दवाओं तथा वैकक्सिनों को सुरक्षित तरीके से रखा जाये ताकि वे खराब न हो और मरीज को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0 यादव ने किये जा रहे तथा चलाये जा रहे कार्यक्रमो से उनको अवगत कराते हुए चिकित्सको को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थो पर पूर्ण नियंत्रण रखे तथा उनकी समय से उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाये लापरवाही बरतने वाले स्टाफ की सूची उन्हे उपलब्ध करायी जाये ताकि कार्यवाही अमल में लायी जा सके। इस अवसर पर अपर मुख्य विकित्सा अधिकारी एवं पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा0 राजेन्द्र सिंह, डा0 ब्रजेश खन्ना, डा0 दिलीप कुमार, समस्त सामुदायिक केन्द्रो या स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी तथा चै0 रामवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti