ज्योतिराव फुले को भारत रत्न से समानित करें

मथुरा । महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति ने होलीगेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए एक पत्रा डीएम को प्रेषित किया। जिसमें कहा गया है कि प्रधनमंत्राी को भेजे पत्रा में महात्मा ज्योतिराव पफूले विकास समिति ने मांग की है कि ज्योतिराव पफुले ने महाराष्ट्र की पावन भूमि सतारा में 11 अप्रैल 1827 में से जन्म लिया। लेकिन शूद्रों को शिक्षा का अध्किार न देने वाली समाज व्यवस्था ने दुखी कर दिया और आध्ुनिक भारत में समाज परिवर्तन, व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन शिक्षा के माध्यम से महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, असहाय व निर्बल वर्गों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले महात्मा ज्योेतिराव पफूले को भारत रत्न से सम्मानित करने व उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घेषित कराने एवं उनके द्वारा महाराष्ट्र में महिलाओं व दलितों के लिए खोले गये प्रथम विद्यालय में प्रथम शिक्षिका माता सावित्राी बाई पफुले की जयंती पर शिक्षक दिवस घोषित किया जाये व उनके नाम से राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जाये। इस अवसर पर शैलेद्र सिंह, ओमप्रकाश सैनी, ध्नश्याम सैनी, भारत चन्देल, भगवान दास सैनी, कन्हैयालाल सैनी, विक्रांत सिंह, चै. संजय, लोकेश राही, राजू मास्टर, जितेन्द्र सिंह प्रीतम सैनी भूप सिंह प्रधन आदि थे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti