मथुरा । थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत नबादा के निकट सड़क पर जा रहे एक टैम्पो में कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसमें एक एक युवक की मौत हो गयी और अन्य सवारियां घायल हो गयीं। मिली जानकारी के अनुसार भगवती प्रसाद ;48द्ध पुत्र भगवानदास निवासी रांची बांगर गणेश वाटिका रिफाइनरी टैमपो में सवार होकर मथुरा की ओर आ रहे थे तभी नवादा के निकट पीछे से आते एक कैंटर सवार ने टैम्पो में टक्कर मार दी जिससे भगवती गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये आगरा रैफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।





