डीआईजी ने तीन थानाध्यक्षों पर लगाई फटकार

डीआईजी ने तीन थानाध्यक्षों पर लगाई फटकार अपराधिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए निर्देश 

मथुरा। एक दिवसीय दौरे पर आगरा रेंज डीआईजी गुरूवार को पुलिस लाइन आए वहां एसएसपी, सीओ सिटी और थानाध्यक्षों के साथ अपराधिक घटनाओं एवं विधान सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक ली। 

आगरा रेंज डीआईजी महेश मिस्रा एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार मथुरा पहुँचे पुलिस लाइन मे डीआईजी ने एसएसपी, सीओ और थानाध्यक्षो के साथ अपराधिक घटना और आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर बैठक की गयी। अपराधिक घटनाओ का खुलासा न करने पर डीआईजी ने तीन थानाध्यक्ष राया, मगोर्रा और बल्देव को कडी फटकार लगाई गयी। वही डीआईजी महेश मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनावो की तैयारी को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव भय मुक्त कराने को लेकर सभी पोलिंग स्टेशनो की छानबीन की जा रही है अक्सर अधिकारी पोलिंग स्टेशन पर जाकर देखता ही नही है कि इतना संवेदनशील पोलिंग स्टेशन है इसके लिए सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया है कि सभी पोलिंग स्टेशनो पर जाकर जांच की जाये। वही अपराधियों को चिहिन्त करके जेल भेजा जाये।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. आगरा जोन के डीआईजी ने किया कई थानों निरीक्षण

  1. पुलिस प्रशासन के साथ की डीआईजी ने बैठक

  1. डीआईजी की मौजूदगी में लगा समाधन दिवस




Mediabharti