मथुरा । जिलाधिकारी नितिन बंसल ने आधार परियोजना की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिये कि विभागों से कार्ययोजना प्राप्त कर एजेन्सियों को सौपते हुए तेजी से प्रगति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने आपूर्ति निरीक्षकों से राशन कार्ड लिंक होने की पूरी सूचना लेकर जहॅंा खराब प्रगति है उन्हें पूरा करायें।
जिलाधिकारी गुरूवार को कलैक्टेªट सभागार में आधार एवं ई- परि योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आधार परियोजना के अन्तर्गत मनरेगा में 70 प्रतिशत, ऑगनबाड़ी के 5 वर्ष तक के 2 लाख 90 हजार से अधिक बच्चों में केवल 76833 के ही कार्ड बनने और परिषदीय विद्यालयों में 5 से 18 वर्ष के 1.40 लाख में केवल 23 हजार छात्रों के ही आधारकार्ड बनने की खराब प्रगति पर निर्देश दिये कि इसमें तत्काल सुधार किया जाय और अपर जिलाधिकारी राजस्व आधार कार्ड एजेन्सियों के साथ अलग से बैठक कर पहले वास्तविक स्थिति लेें और उसके हिसाब से एजेन्सियों को कार्ययोजना बनाकर देते हुए उसकी नियमित समीक्षा करके प्रगति लायें। उन्होंने जन्म-मृत्यू प्रमाण-पत्र, खतौनी नकल, समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सम्बन्धी ई-प्रगति समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि समय सीमा का इसमें पूरा ध्यान रखा जाय और समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन एवं अन्य योजनाओं के लिये अलग पोर्टल हो जाने पर पुराने मामले लाभार्थियों को अवगत कराते हुए निरस्त करके नये पोर्टल में लेकर तीन दिन के अन्दर निस्तारण की कार्यवाही की जाय। डीएम ने आगे बैठकों में सूचना विज्ञान अधिकारी, सभी एजेन्सियों एवं सभी विभागीय अधिकारियों को बुलाये जाने के भी निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी राजस्व रविन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईएएस अनन्दु झा, सभी उप जिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।