मथुरा । उपजिलाधिकारी छाता गुलाबचन्द की अध्यक्षता में पी.सी.पी.एन.डी.टी कार्यशाला का आयोजन तहसील सभागार हाल में किया गया। जिसमें सभी आगनवाडी कार्यकत्रियाॅ ,समस्त ए.एन.एम, आशा उपस्थित रही। जिसमें कन्या भूण हत्या को रोकने, लिंग अनुपात को बढाने, के बारे में विस्तार से बताया गया। कोई भी अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर, जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण के बारे में बताता है तो उसे 3-5 साल तक की सजा व जुर्माना किया जायेगा। ऐसी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। इस मौके पर डा.पी.के गुप्ता एसीएमओ, डा. मुनेन्द्र चैधरी, डा. करीम अख्तर कुरेशी, अशोक सिसौदिया, चन्द्रेश अग्रवाल, मनीष उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहें।





