मथुरा । चुनाव आने के साथ ही पुलिस तेजी से सक्रिय हो गयी है। तीन अलग अलग स्थानों पर जिला बदर अपराधियों के सीमा में रहने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने सुरीर, हाईवे के पालीखेड़ा और गोवर्धन के पैंठा गांव के तीनों जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सुरीर अंतर्गत गांव डडीसरा निवासी राहुल पुत्र सुभाष जो जिला बदर था, सीमा में पाये जाने पर उसे उपनिरीक्षक जाकिर अली ने गिरफ्तार किया है। वहीं थाना हाईवे के पालीखेड़ा में भारत पुत्र लक्ष्मण निवासी पालीखेड़ा को दरोगा अर्जुन सिंह ने हिरासत में लिया है। गोवर्धन के पैंठा गांव निवासी मदन पुत्र नत्थीलाल जिलाबदर घोषित था, उसे जिले की सीमा में पाये जाने पर एसएचओ देवेन्द्र नाथ मिश्रा ने उसे गिरफ्तार किया है।





