मोहाली । भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। चायकाल तक भारत ने पहली पारी में 51 ओवर में 148/2 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा (51) व कप्तान विराट कोहली (40) क्रीज पर हैं। मुरली विजय (12) व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (42) पैवेलियन लौट गए।
बेन स्टोक्स व आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया है। इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी 268/8 रन से आगे बढ़ाई और उसकी पहली पारी 93.5 ओवर में 283 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने तीन, उमेश यादव, जयंत यादव व रवींद्र जडेजा ने 2-2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया। शनिवार को टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गए। हालांकि विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ और जोस बटलर की जोड़ी उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रही। बेयरस्टॉ ने 177 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 89 और बटलर ने 80 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 43 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 29, कप्तान एलेस्टर कुक ने 27, क्रिस वोक्स ने 25, मोईन अली ने 16, जोए रूट ने 15 रन का योगदान दिया। जेम्स एंडरसन 13 रन पर नाबाद लौटे।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
मीराबाई चानू और विराट कोहली को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
इन्होंने नहीं होने दी कई बार कोहली की छुट्टी !
टीम सलेक्शन: कोहली की ताजपोशी, धोनी के चयन पर भी निगाहें !