दूसरा टेस्ट : कोहली-पुजारा बने दीवार

दूसरा टेस्ट : कोहली-पुजारा बने दीवारविशाखापट्टनम । भारत ने डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पारी शुरू करने का फैसला किया। चायकाल तक भारत ने 56.2 ओवर में 210/2 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा (97) व कप्तान विराट कोहली (91) क्रीज पर हैं। लोकेश राहुल (0) व मुरली विजय (20) पैवेलियन लौट गए। पांच मैचों की श्रृंखला में राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था।भारत दो बदलाव के साथ इस मैच में उतरा है। जयंत यादव को पदार्पण का मौका देने का फैसला किया है। वे अमित मिश्रा की जगह शामिल किए गए हैं। वहीं चोट से उबरकर और रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करके लोकेश राहुल ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। वे उन्होंने गौतम गंभीर की जगह ली। कोहली और इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज जोए रूट के करियर का यह 50वां टेस्ट मैच है। 

 

भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

 

इंग्लैंड : एलेस्टर कुक, हसीब हमीद, जोए रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जफर अंसारी, आदिल रशीद, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।    

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. ‘दूसरा पाकिस्तान’ बनने के लिए तैयार है बांग्लादेश…!

  1. जानिए अहमदाबाद टेस्ट मैच की पांच अहम बातें

  1. मीराबाई चानू और विराट कोहली को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार




Mediabharti