नहर सिल्ट सफाई का 3 सदस्यीय टीम के सत्यापन बाद होगा भुगतान

नहर सिल्ट सफाई का 3 सदस्यीय टीम के सत्यापन बाद होगा भुगतानमथुरा । जनपद में अब नहरों, माइनरों की सिल्ट सफाई कार्य का क्षेत्र के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं विभागीय अवर अभियंता की टीम द्वारा सत्यापन किया जायेगा। इसके उपरांत ही ठेकेदार के बिल का  भुगतान होगा। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ममता चैधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में मंगलवार आयोजित सिंचाई बन्धु की बैठक में पारदर्शिता हेतु सर्व सम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित हुआ। 

बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य नरदेव चैधरी ने कोसीकला बठैन ड्रेन सहित कुछ ड्रेन्स के कारण जल भराव एवं फसल को क्षति पहुॅचने के अलावा ग्राम पंचायत गिडोह के प्रधान बच्चू द्वारा हुलवाना ड्रेन, पुरानी गिडोह माइनर की सिल्ट सफाई, गिडोह झील की पटरी पक्की कराने की मांग रखी। एक किसान ने खेडा माइनर की पूर्व स्वीकृति के अनुसार प्रहलाद गढी तक विस्तार कराने पर एक हजार हैक्टेयर क्षेत्र की सिंचन क्षमता बढने एवं कई गांवों के हजारों कृषकों के लाभान्वित होने का मुददा उठाया। 

विभागीय अधिशासी अभियंता ने कृषकों की समस्यायें नोट करने के साथ शासन की ओर से गठित दो समितियों के रहते अन्य कमेटी गठन के प्रस्ताव पर पुर्न विचार करने का अनुरोध किया, किंतु पारदर्शिता की दृष्टि से इसे नकार दिया गया।

छाता के ब्लाॅक प्रमुख महेन्द्र सिंह सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम प्रधान एवं प्रगतिशील कृषक और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti