नई दिल्ली । नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरने के लिए और रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने एक टीम तैयार की है। इस टीम में प्रियंका गांधी भी है। कांग्रेस की यह विशेष टीम नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करेगी। प्रियंका के इस विशेष टीम में होने से संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी में प्रियंका गांधी की भूमिका बढती जा रही है। इससे पहले प्रियंका यूपी चुनावों की तैयारी से जुडी बैठक में मौजूद रही थी।
हांलांकि अभी तक प्रियंका के पार्टी से जुडने या उनको पार्टी में कोई पद दिए जाने की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं अब कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरने और प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार करने मेंं जुटी है। इस संबंध में कांगे्रेस ने कल एक बैठक बुलाई है।
इस बैठक में इस बात पर चर्चा हो सकती है कि सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर आगे कैसे घेरे। कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया भी लेगी। वहीं यूपी चुनावों को लेकर भी आगे की रणनीति तय की जा सकती है। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी रैलियों में नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस 30 दिसंबर की तारीख को ध्यान में रखते हुए भी अपनी कार्यनीति तैयार कर रही है। गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी ने जनता से 50 दिन का समय मांगा है। पीएम मोदी ने कहा है कि 50 दिन के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे। लेकिन अभी तक लोगों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है।
एटीएम के बाहर अभी भी लाइनें लगी हुई हैं। साथ ही लोगों को कैश की किल्लत का भी सामना करना पड रहा है। अब कांग्रेस पीएम के इसी आश्वासन को लेकर उनको घेरने की तैयारी कर रही है। वहीं नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में भी लगी है।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
राहुल गांधी का 'ऑपरेशन सिंदूर' भाषण : सियासी चाल या कूटनीतिक चूक?
कांग्रेस-सपा गठबंधन का ऐलान जल्द, अखिलेश-राहुल शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
लौटे राहुल, रणनीति बनाने में जुटे, अखिलेश से होगी मुलाकात!