गोवधर््न । थाना गोवधर््न क्षेत्रा में पत्नी व साला-साली ने एकजुट होकर अपने जीजा को आग के हवाले कर दिया। जैसे तैसे पति ने जान बचाकर पुलिस की शरण ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवधर््न थाना क्षेत्रा के गांव अडीग में पत्नी नीरू, साली माला व साले अनीश ने मिलकर लगाई पति राजकुमार पुत्रा कृष्ण मुरारी निवासी अड़ीग को जान से मारने की नीयत से आग के हवाले कर दिया। बमुश्किल राजकुमार ने भाग कर अपनी जान बचाई। गोवधर््न पुलिस ने बुरी तरह से झुलसे राजकुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने आरोपी पत्नी एवं साले साली के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।





