बॉलीवुड में ऐसी हीरोइन जो जब भी मुंह खोलती है यानी कुछ बोलती है तो हंगामा हो ही जाता है। जी हां हम कंगना रानौत की बात कर रहे हैं। हाल ही में रितिक रोशन से लेकर उनके पिता राकेश रोशन को अपनी जुबान के तीखे तीरों से घायल कर चुकी कगना के निशाने पर अब कोई और आ गया है।कगना का नया शिकार है प्रियंका चौपड़ा।
कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया जो शायद प्रियंका को चुभ जाए। कंगना ने कहा कि प्रियंका की हंसी सबसे ज्यादा फेक यानि नकली है और इसके लिए उन्हें एक अवॉर्ड मिलना चाहिए।अब बैठे बैठाए दूसरों की नाराजगी मोल लेने का कंगना को शौक सा लग गया है। यही वजह है कि आए दिन अपने इमोशंस को बड़े खुलेपन से सबके सामने रख देती हैं, बिना यह सोचे कि उनके बात किसी को कितनी चुभ सकती है।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
‘हम दो, हमारे दो’ के नारे ने दिया एक खामोश क्रांति को अंजाम
बाजारों से स्मारकों तक स्वच्छता को दिया जा रहा है बढ़ावा
भारतीय वैज्ञानिकों ने पलट दिया 50 साल पुराना जैविक नियम