मथुरा। वृन्दावन नगर के प्रेम मंदिर क्षेत्र में एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीब और भिखारी किस्म का यह व्यक्ति था। जैसे ही इसकी सूचना वृन्दावन के समाजसेवी भगवानदास चैधरी को लगी तो वे रिक्शा लेकर पंहुच गये और मृतक के शव को रिक्शे में डालकर उसका अंतिम संस्कार करने चल दिये। उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। लोगों का कहना है कि बीमारी अथवा ठण्ड से उसकी मौत हो सकती है।






Related Items
उज्जैन के काल भैरव मंदिर में लगता है मदिरा का भोग
पहलगाम में हो भव्य मां सिंदूरी मंदिर का निर्माण
जहां गिरा माता सती का हृदय, वहीं बसा है अंबा माता का मंदिर