मथुरा । हाईवे के औद्योगिक क्षेत्रा में नामजद सहित तीन लोगों पर बलात्कार के प्रयास और सोने के कुण्डल व नगदी छीनने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला राजकुमारी पत्नी वीरेन्द्र सिंह निवासी औद्योगिक क्षेत्रा पन्ना पोखर में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि राजू पुत्रा बलवीर आदि तीन लोगों ने घर में घुसकर बलात्कार की कोशिश की और कान के कुण्डल व चार सौ रूपये छीन लिये।