मथुरा । छाता थाना क्षेत्रा के बिलौटी कट राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर दो बाइकों पर सवार चार लड़के झोले में रखे तीस हजार रूपये लूटकर ले गये। मथुरा के कृष्णानगर निवासी मुकेशचन्द्र अग्रवाल पुत्रा मुकुटलाल ने इस संबंध् में अज्ञात चार बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।





