नई दिल्ली रू बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासन चरम पर है। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में चल रहे कलह के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता पार्टी के टिकट बंटवारे के फैसले से काफी नाराज चल रहे हैं।
दरअसलए यूपी के बिजनौर से भारतेंदु सिंह को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ता नाखुश हैं और राजनाथ के घर के बाहर अपना विरोध जाहिर किया। बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरुनी कलह बढ़ती ही जा रही है। पार्टी पर अपने ही टिकट बंटवारे को लेकर विरोध और बागी तेवर दिखा रहे है। आपको बता दें कि भारतेंदु सिंह पर मुजफ्फरनगर दंगो में आरोप लगे हैं।





