पुलिस ने मौके से बरामद किये बिषाक्त पदार्थ के पाउच तथा सुसाईनोट
मथुरा । गोवर्धन कस्वा के बडा बाजार स्थित सोमवंश गैस्ट हाउस में अवरन काॅपेरेटिव बैंक अलवर के कर्मचारी झम्मन पुत्र शंभू सिंह के सुसाईट नोट छोड़ खुदकुसी करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुॅची थाना पुलिस ने मृतक बैंक कर्मी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार मृतक युवक झम्मन पुत्र शंभूसिंह 26 दिसंबर की रात्रि करीब 7,30 बजे निज निवास ऊपला सोनवा गाॅव जनपद अलवर राजस्थान से गिरिराज प्रभु की परिक्रमा लगाने के लिये गोवर्धन आया बताया। रात्रि को झम्मन कस्वा गोवर्धन बडा बाजार स्थित सोमवंश गैस्ट हाउस के कमरा नम्वर एक में आकर बिश्राम करने गया। जहाॅ बैंक कर्मचारी झम्मन ने कमरे में बिषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुसी कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार सुवह गैस्ट हाउस मेनेजर को हुई तो मेनेजर घवरा गया और उक्त मामले की जानकारी मेनेजर द्वारा थाना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुॅची थाना पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी निरीक्षण किया जहाॅ मृतक युवक झम्मन गैस्ट हाउस के कमरा में नग्न अबस्था में मृत पड़ा हुआ मिला तथा मौके पर बिषाक्त पदार्थ का एक पाउच व एक पन्ना सुसाईट नोट सहित बैंक आईकार्ड आदि पुलिस ने बरामद किये। सुसाईट नोट में बैंक से सम्बधित कुछ हिसाव किताव लिखा हुआ बताया जाता है। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुॅच गये। जहाॅ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने मृतक झम्मन के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।