मथुरा : अन्तर जनपदीय मार्शल आर्ट एवं कराटे-डो प्रतियोगिता का आयोजन भूतेश्वर स्थित श्रीजी बाबा आश्रम में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में आठ वर्ष आयु वर्ग में पवित्र गौतम पुत्र प्रवेन्द्र कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता में आगरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद आदि जिलों के खिलाडियों ने भाग लिया तथा उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता में जिला रायफल क्लब, मथुरा के खिलाडियों ने अपनी आयु एवं भार के अनुसार पदक प्राप्त किये। रायफल क्लब के कोच एसके सर्पाकार तथा राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में पवित्र गौतम, कुशाग्र सिंह, कीर्तिका सिंह, देवांश वाष्र्णेय, मोहित कुमार शर्मा ने स्वर्ण, शाहिल कुमार ने कांस्य तथा अर्जुन सिंह ने रजत पदक प्राप्त किये हैं।






Related Items
करोड़ों तीर्थयात्री और सबका एक ही पवित्र उद्देश्य...
आस्था, संस्कृति व आध्यात्मिक विरासत का पवित्र संगम है महाकुंभ
अनियंत्रित विकास की भेंट चढ़ रही है कृष्ण की पवित्र भूमि