मुंबई । मौजूदा चैंपियन मुंबई ने तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के लिए बुधवार को टीम की घोषणा कर दी। मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है। पृथ्वी को पहली बार मुंबई की रणजी टीम में जगह मिली है। मुंबई और तमिलनाडु के बीच सेमीफाइनल मैच एक जनवरी से राजकोट में खेला जाएगा। 17 साल के पृथ्वी टीम में केविन एलमेडा की जगह चुने गए हैं।
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में खेलने वाली मुंबई टीम में इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है। केविन हैदराबाद के खिलाफ टीम में चुने गए थे और यह उनका इस सत्र का पहला मैच था, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने दूसरी पारी के दौरान कुछ कैच भी छोड़े जो उनके विपरीत गया। पृथ्वी इसी महीने अंडर-19 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने एशिया कप के पांच मैचों में 191 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रनों का था। पृथ्वी नवंबर 2013 में सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस के खिलाफ रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना डाले थे। उन्होंने इस पारी में 85 चौके तथा पांच छक्के लगाए थे। पृथ्वी को मुंबई के कई बड़े नामों के चोटिल होने का फायदा भी मिला है। उसके नियमित सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर से लेकर तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और भारतीय टीम के सदस्य अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा चोटिल हैं।
मुंबई टीम : आदित्य तारे (कप्तान/विकेटकीपर), प्रफुल्ल वाघेला, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शार्दुल ठाकुर, अभिषेक नायर, बलविंदर सिंह संधु, तुषार देशपांडे, रोस्टन डियास, सोफियान शेख, विजय गोहिल, अक्षय गिराप, एकनाथ केर्कर, पृथ्वी शॉ।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
एक आवाज जिस पर कभी ठप हो जाती थी मुंबई
UP चुनाव : अखिलेश का बड़ा दांव, 17 पिछड़ी जातियों को किया SC में शामिल
राहुल फिट, दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल