राधाकुण्ड आश्रम में साधु की हत्या

गोवर्धन । कस्बा के निकटवर्ती राधाकुण्ड स्थित सपेरा नगला के निकट एक आश्रम में अज्ञात बदमाशों ने साधु की पत्थर प्रहार कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित सपेरा नगला के निकट राधानगर काॅलोनी देहात में बने आश्रम में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने आश्रम के महंत मानबिहारी उम्र 35 की सिल बट्टे से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। मौके पर मृतक साधू के परिजन भी आ गए। मृतक बाबा गिडोह गांव के रहने वाले थे विगत 6 वर्षो से नवीन कालोनी राधा नगर में रह रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा के पास विगत 4 दिन से एक साधू रह रहा था जो कि मृतक मानबिहारी का कार्य करता था। बताया गया है कि मृतक साधू बुधवार को बैंक से पैसा निकाल कर लाया था जिसके चलते यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि पैसे के चक्कर में साधु की 

हत्या की गयी है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस भी आश्रम में पंहुच गयी।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti