मथुरा । कोतवाली वृन्दावन गांव राल में गत 31 दिसम्बर को राशन के चावल की कालाबाजारी करते एक व्यक्ति को पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट पर नामजद किया है। प्रीति सिंह पूर्व निरीक्षक सदर ने इस संबंध् में गंगाराम पुत्रा प्रीतमनाथ निवासी राल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह सरकारी राशन के चावल को ट्रक संख्या यूपी 85 एएन 9376 में भरकर कालाबाजारी को ले जाते समय ट्रक सहित पकड़ा है।





