मथुरा । मेक इन इण्डिया-स्किल इण्डिया और डिजिटल इण्डिया काॅन्सेप्ट की मजबूती और लघु उद्योगों में उत्पादकता को बढावा देने हेतु भारत सरकार का सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान आगरा यहाॅं जनपदीय नेशनल चैम्बर आॅपफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सहयोग से आगामी 7 व 8 जनवरी को सेठ बी.एन.पोद्दार इण्टर कालेज मैदान में राष्ट्रीय क्रेता- विक्रेता सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। संस्थान के सहायक निदेशक बृजेश यादव ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी में रक्षा, रेल मंत्रालय, इण्डियन आॅयल कारपोरेशन, नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0, ट्रैक्टर निर्माताओं व्दारा खरीदे जाने वाले उत्पादों सहित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों व्दारा निर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए जायेंगे। साथ ही क्रेता-विक्रेता बैठक द्वारा इकाईयों को विक्रेता बनने की पंजीकरण प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने मथुरा में पहली बार इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन की जानकारी देते हुए जनपद के उद्यमियों से प्रदर्शनी में अपने उत्पादों के स्टाल लगाते हुए अध्किाध्कि संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।





