रुद्रपुर : रुद्रपुर अस्पताल लापरवाही मामले में नए तथ्य सामने आए हैं। प्रसव के दौरान चिकित्सक द्वारा आपाधापी में बच्चे का एक हाथ खींच दिए जाने के बाद से बच्चे का हाथ काम नहीं कर रहा है। इलाज कर रहे मौजूदा डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को उपचार दिया जा रहा है लेकिन उसके पूरी तरह सही होने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
Related Items
आगरा की धरोहरों पर संकट, सरकारी लापरवाही से अतिक्रमण का बढ़ा खतरा
लापरवाही का आलम, हर मोहल्ले में बसा है ‘भोपाल’
युवती के गर्भाशय से निकाली गर्भस्थ शिशु के आकार की रसौली