मथुरा । राया कस्बे के सिडिकेट बैंक पर सोमवार की सांय लाइन लगाने को लेकर ग्राम प्रधान और पुलिस में तू तू मै मै हो गयी जिस के बाद पुलिस ग्राम प्रधान को थाना राया ले आयी और बाद में बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। सिडिकेट बैंक के शाखा प्रबन्धक ने प्रबन्धक ने पुलिस को सूचना दी कि बैंक पर लाइन लगाने को लेकर विवाद हो रहा है जिस पर थाना राया पुलिस मौके पर पहुंच गयी वहां पर ग्राम ककरारी प्रधान लेखराज सिंह से पुलिस कास्टेबिल की कहासुनी हो गयी जिस के बाद पुलिस और प्रधान में बीच सडक पर खूब कहासुनी और बाद में पुलिस प्रधान को थाना राया लेकर आ गयी प्रधान के थाने जाने की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ब्लाक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुरेश पहलवान,अरविन्द शर्मा,प्रमोद गौतम सहित अन्य ग्रामीण थाना राया पहुंच गए वहां पर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने समझा बुझा कर मामला शांत किया।