मथुरा। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल चैहान के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनुदेश 2014 के बिन्दु 3ण्1ण्10 में दिये गये निर्देशो के क्रम निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में गठित समितियों के पर्यवेक्षण हेतु निम्न सारणी के अनुसार व्यय अनुवीक्षण सेल गठित कर व्यय अनुवीक्षण सेल का नोडल आफिसर नामित किया जाता है। श्री रमेश चन्द्रए डिप्टी कलक्टरए मथुरा एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 8755597760 है।






Related Items
सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS