मथुरा। नेता काॅग्रेस विधन मण्डल दल एवं विधयक मथुरा-वृन्दावन प्रदीप माथुर ने विकास की गंगा बहाते हुये मोतीकुंज एक्सटेंशन के तिकोना पार्क से राजाराम पट्टी तक मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लम्बाई 600 मी. तथा लागत चार लाख 90 हजार रुपये है। इसके उपरान्त उन्होंने अपने कापिफले के साथ बालाजीपुरम में इंजी. डी.एस वर्मा के मकान से बच्चू सिंह के मकान तक लम्बाई 80 मीटर इण्टरलाॅकिंग सड़क, जिसकी लागत 03 लाख 60 हजार रुपये है। शिलान्यास करते हुये विधयक प्रदीप माथुर ने कहा कि जनप्रतिनिध् िके लिये विकास कराना हो तो ही वे विकास कार्य करा सकता है। इसी सोच के साथ मैं विकास का मुख्य पक्षध्र रहा हूॅ। यहाॅ पर विधयक प्रदीप माथुर का भव्य स्वागत करते हुये विधयक माथुर का आभार व्यक्त किया। उपस्थितजनों में महावीर सिंह आर्य, इंद्रबजाज, नवीन स्थाना, दिलीप चैध्री, दिनेश प्रधन, डी.एस वर्मा, रमेश नौहवार, के.पी सिंह, मदन मोहन कनौजिया, कर्मवीर सिंह छौकर, तेजवीर सिंह, माल्ल सिंह छौकर, प्रकाश शर्मा, गिर्राज सिंह ठाकुर, मुकेश तिवारी, भगवान सिंह, भगत जी, टोनी, विनय डांगौर, हरप्रसाद शर्मा, संतोष शर्मा, ठा. बनवारी लाल, नरेन्द्र सिंह, महेश राणा, एम.एम सिंह, बिजेन्द्र राणा, ठा. पूरन सिंह, उदयवीर सिंह, बनवारी लाल, योगेन्द्र, बबलू धकरे आदि काॅग्रेसजन उपस्थित रहें।
Related Items
भगवान शिव की महिमा और सावन का महीना...
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब नहीं हैं, लेकिन...!