मथुरा । वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के यमुना खादर स्थित मोहिनी नगर में पांच वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बच्चे के चाचा ने पड़ोसियों पर हत्या का संदेह जताया है। मिली जानकारी के अनुसार श्याम कुटी खादर में पांच वर्षीय बच्चे का शव मिला है, उसका नाम मोहित पुत्र ओमप्रकाश बाबा बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि मोहित की बालू में दबाकर हत्या की गयी है। आरोप पड़ोस के रहने वाले एक पति-पत्नी पर लगाया गया है।





