जिला उद्योग व्यापार मंडल ने किया भजन संध्या का आयोजन
मथुरा। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मथुरा द्वारा आज अग्रवाटिका में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी कपिल गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम से पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूेश में किसी भी प्रकार से व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रांतीय महामंत्री ने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था, चोरी, डकैती, लूट, हत्या एवं बिजली की अघोषित कटौती के संबंध में सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम केे प्रोत्साहन के लिए पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. अशोक अग्रवाल, योगेश द्विवेदी, शिखा शर्मा, अतुल भारद्वाज, संजय अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, विजय गोयल, रंजनवाला आदि मौजूद रहे।





