मथुरा । ऊंचागांव में तीन दिवसीय आर्य महासम्मेलन का आयोजन 6, 7, 8 जनवरी को किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संचालक आचार्य सत्यप्रिय आर्य ने बताया कि मूर्तिपूजा, पफलित ज्योतिष, कन्याभ्रूण हत्या, गुरूडमवाद आदि से बचने के लिए और भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण महर्षि दयानंद, कपिल, कणाद, जैमिनि की संस्कृति को जीवित रखने हेतु ऊंचागांव में आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आर्य जगत के मनीषी, वैदिक विद्वान व भजनोपदेश भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मथुरा वेदमंदिर के अध्ष्ठिाता आचार्य स्वदेश महाराज, आचार्य चन्द्रदेव शास्त्राी, डा.देव शर्मा आचार्य, भजनोपदेशक रामनिवास आर्य, उदयवीर सिंह आर्य, डा.अर्चना प्रिय आर्य, वंदना प्रिय आर्य व )षि कुमार के प्रवचन व भजन होंगे। आचार्य श्री बताया कि प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योग शिविर, 8 से 10 तक यज्ञ, 12 से 5 बजे तक भजन व व्याख्यान तथा रात्रि 7 से 10 बजे तक भजनोपदेश होंगे। आर्य समाज ऊंचागांव के प्रधन लखम सिंह आर्य, मंत्राी जयपाल सिंह आर्य तथा कोषाध्यक्ष रनवीर सिंह आर्य ने सभी ध्र्मप्रेमी सज्जनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।





