सात दिवसीय मोहन नृत्य महोत्सव का हुआ शुभारंभ

मथुरा। शहर के चित्रकूट में सात दिवसीय मोहन नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे  करीब 22 प्रदेशों की लड़कियों ने भाग लिया है कार्यक्रम में पहले दिन  सात प्रदेशों की करीब 70 बालिकाओं ने अपनी  नृत्य कला का प्रदर्शन विभिन्न मुद्राओं और कलाओं को प्रदर्शित किया और  सभी  तरह लीलाओं को प्रदर्शित  किया जिनमे बृज की लीला और कत्थक नृत्य  मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे तथा ओडिसी और बेंगोली विधाओं पर आधरित नृत्य के आलावा  भर्तुनाट्यम  कुच्ची कुड़ी नृत्य का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में का उद्धघाट्न मुख्य अतिथि विपिन वर्मा उपाध्यक्ष बृज प्रदेश बीजेपी और डॉ देबेन्द्र शर्मा वरिष्ठ नेता बीजेपी ने दीप   प्रज्लित कर किया कार्यक्रम की  अध्यक्षता नन्दकिशोर अग्रवाल प्रधानमंत्री रामलीला सभा ने किया और स्वागत  ममता सिंह ने सभी को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिखर मोहन सिंह, अनुराग पांडेय, अमोलक सिंह, प्रबल चैहान,  बीजेपी नेता संजय शर्मा, यशसिंह   एम् पी सिंह आदि उपस्थित थे । 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti