सायना के PBL में खेलने को लेकर ऐसा बोले कोच

सायना के PBL में खेलने को लेकर ऐसा बोले कोचबेंगलुरू । लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के लिए यह साल काफी मुश्किल रहा है। शटलर सायना ने पैर की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता लेकिन रियो ओलंपिक के दौरान उनके घुटने में बड़ी चोट लग गई, जिससे वे महिला एकल वर्ग स्पर्धा के दूसरे दौर से ही बाहर हो गईं। इसके बावजूद सायना के कोच विमल कुमार का मानना है कि उन्हें जनवरी में होने वाली प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में खेलने से दूर रहने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैडमिंटन लीग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तरह कठिन मुकाबला नहीं है। विमल से जब पूछा गया कि सायना को पीबीएल से आराम देना क्या सही नहीं होगा क्योंकि वे अभी चोट से उबरी हैं तो उन्होंने कहा कि सायना को पीबीएल से दूर रहने की कोई जरूरत नहीं है। इससे उनके करिअर प्रोफाइल में बढ़ोतरी होगी। यह लीग इतनी कठिन नहीं है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जितनी प्रतिस्पर्धी नहीं है। कोच ने कहा कि पीबीएल दो महीने तक नहीं खेली जाती जैसे टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)। उन्होंने कहा कि पीबीएल आईपीएल या किसी अन्य क्रिकेट लीग की तरह नहीं है जो दो महीने तक चलती है। यह दो हफ्ते तक चलती है जो आकर्षण का केंद्र रहती है। विमल ने कहा कि पीबीएल से सायना के ट्रेनिंग सत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां 16 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हैं जो उसे फिट रखेंगे। उन्होंने कहा कि पीबीएल किसी भी तरह से भारतीय महिला एकल स्टार के ट्रेनिंग कार्यक्रम को प्रभावित नहीं करेगी क्योंकि यहां 15 से 16 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हैं।        

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. मुलायम बोले, जब सपा में कोई विवाद है ही नहीं, तो समझौता कैसा

  1. सपा कुनबे में घमासान पर बोले आजम- BJP को थाली में सजाकर सौंप दी सत्ता

  1. पूर्व कबीना मंत्री जमकर बोले नोटबंदी पर




Mediabharti