सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

"सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा....." लिखने वाले अल्लमा इकबाल की नज़्म फिल्म ' लतीफ़ - द किंग ऑफ़ क्राइम' में

 

मशहूर कवि,गीतकार तथा शायर अल्लमा मोहम्मद इकबाल जिन्होने "सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा....." लिखा था और "खुदी को कर बुलंद इतना की खुदा .... तेरी रज़ा क्या है ?' यह लिखने वाले अल्लमा इकबाल का एक नज़म है "लब पर आती है दुआ बनकर तमन्ना मेरी......।" जोकि आज भी भारत और पाकिस्तान में मदरसों में सुबह प्रार्थना के रूप में गाया जाता हैं , जिसे आजतक किसी भी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया गया।उस नज़्म को पहली बार फिल्म ' लतीफ़ - द किंग ऑफ़ क्राइम' में फिल्म के निर्माता केवल कृष्णा हैं और निर्देशक शारिक मिन्हाज अपनी फिल्म के जरिये लोगों तक पंहुचाने जा रहे हैं।

इसकी रिकॉर्डिंग कृष्णा ऑडियो स्टूडियो, गोरेगांव, मुंबई में गायक शाहिद मलैया की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया, जिन्होने इससे पहले फिल्म मौसम ,गुंडे तथा स्टूडेंट ऑफ ईयर जैसी हिट फिल्मों में गाना गाया है। जिसका संगीत सलीम सेन ने दिया है। फिल्म के निर्माता केवल कृष्णा और निर्देशक शारिक मिन्हाज का मानना है की यह नज़्म इंसान को इंसानियत के लिए प्रोत्शाहित करती है। यह फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी। 

Sanjay Sharma Raj

 

(P.R.O.)


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS




Mediabharti