दोनों मिलीभगत से धड़ल्ले से कर रहे घटिया सामिग्री का प्रयोग
मथुरा। जनपद में भूतपूर्वए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों एवं उनके परिजनों की सहायतार्थ सरकार द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड की स्थापना की गयी है। जिससे कि देश की आन मान और शान के लिये लड़ने वालों को स्वाभिमान और सम्पन्नता से जीवन यावन में परेशानी नहीं हो। वहीं इन दिनों इस बोर्ड कार्यालय में समाज कल्याण निगम द्वारा कार्यालय एवं उसकी कैन्टीन के कराये जा रहे जीर्णाेद्धार कार्य में समाज कल्याण निगम के अवर अभियन्ता और कार्यरत ठेकेदार द्वारा भारी मात्रा में घपला कर धन को हड़पने का कार्य किया जा रहा है। बेखौफ होकर सरकारी धन को हड़पने में जुटे अवर अभियन्ता और कार्यरत ठेकेदार से जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने जानकारी मांगी तो इस पर अवर अभियन्ता संवाददाता को ही उल्टे धमकाने में जुट गया और हमारे संवाददाता को झूठे मुकदमों में फंसाने और देख लेने की धमकियाँ देने लगे इसके साथ ही ठेकेदार ने भी उग्र होकर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार में नेतागिरियां गिना दी।
विदित हो कि जनपद के पूर्व अथवा शहीद सैन्य परिजनों के कल्याण हेतु स्थापित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एक ओर तो जहां कल्याणकारी मुहिमें चला रहा है। वहीं बोर्ड के जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय के बाहर बनी कैन्टीन का इन दिनों समाज कल्याण निगम द्वारा जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। बोर्ड की इस कैन्टीन में समाज कल्याण निगम के अवर अभियन्ता राम नरेश की देखरेख में ठेकेदार अतुल भारद्वाज द्वारा जीर्णोद्धार कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। कैन्टीन के इस जीर्णोद्वार कार्य में ठेकेदार द्वारा मिलावटी और घटिया सामान प्रयोग किया जा रहा है। वही अवर अभियन्ता राम नरेश द्वारा भी ठेकेदार के घटिया कार्य को ही हर बार हरी झण्डी दी जा रही है। यहां तक कि उक्त कैन्अीमत्रन में हा रही बिजली की फिटिंग के कार्य को भी उक्त ठेकेदार और अवर अभियन्ता द्वारा नयी फिटिंग बताकर हजारों की सरकारी रकम भी ऐंठ ली हैै। हमारे समाचार पत्र के संवाददाता को इस बारे में पूर्व से ही अनेकों शिकायते मिलती रही थी। जब हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर चल रहे कार्य को देखा तो मामला सही पाया और कार्यरत ठेकेदार और अवर अभियन्ता से जब इस घोटाले के बारे में जानकारी मांगनी चाही तो वे दोनों ही इस पर भड़क उठे। वे खुद भी पत्रकार बताने लगे और हमारे संवाददाता को झूठे मुकदमों में फंसाने और उसकी शिकायते करने की धमकियां देने लगे। वहां कार्यरत ठेकेदार स्वयं को प्रदेश की सत्तारूढ़ सपा सरकार के नेताओं का करीबी भी बताने लगा।






Related Items
सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS