मथुरा । ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा की एक बैठक गोविंदेश्वर महादेव गोविन्द नगर में की गई जिसमें क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोकदल एवं पूर्व सांसद जयंत चैधरी का ब्रजमंडल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह को गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र रालोद प्रत्याषी घोषित करने पर आभार व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि समस्त खूटैलपटटी, लौरियापटटी, सिंगापटटी, नैनूपटटी एवं गोवर्धन विधान सभा क्षेत्र के जनपद वासियों का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सदैव जनता के साथ रहूंगा और साथ ही सभी गरीब मजदूर किसानों के हित के लिये सदैव तत्पर रहंूगा। इस अवसर पर भजन सिंह सिसौदिया उपाध्यक्ष, थानसिंह महामंत्री, अटल सिंह सिसोदिया मंत्री, जवाहर सिंह चैहान, सीपी सिंह उपाध्यक्ष, रमेश चन्द्र तौमर सचिव, महावीर सिंह राजावत, धर्मपाल सिंह सौलंकी नगर अध्यक्ष, हीरू सिंह सौलंकी एवं समस्त नगर पदाधिकारी उपस्थित थे।