आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ेगा प्रत्याशियों को भारी

 आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ेगा प्रत्याशियों को भारी मथुरा । कलक्टेªट सभागार में शनिवार दोपहर बाद डीएम नितिन बंसल एवं एसएसपी ने चुनावों को लेकर मीडिया को जानकारी दी। शनिवार दोपहर जिलाधिकारी नितिन बंसल ने कहा कि चुनावों की अधिसूचना 17 जनवरी जारी की जाएगी, नामांकन 24 जनवरी तक जमा किए जाएंगे तथा नामांकनों की जांच 25 जनवरी को होगी तथा जो प्रत्याशी अपना नाम वापस 27 जनवरी को ले सकेगा। डीएम ने कहा कि इन चुनावों में पांचों विधान सभा में कुल मतदान केन्द्र 1096, मतदेय स्थल 1881, मतदाता 17 लाख 32 हजार 364 है जिनमें निर्वाचन क्षेत्र में चिन्हित किए गए 12923 मतदाता दिव्यांग है। इन चुनावों के लिए निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा जिसके प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलक्टर डा. बसंत अग्रवाल हैं। इस कंट्रोल रूम पर 24 घंटे अधिकारी मौजूद रह सूचना व शिकायत को दर्ज करेंगे। आदर्श आचार संहिता के लिए अपर जिलाधिकारी वि.एवं राजस्व रविन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया है। जनपद में आचार संहिता के उल्लंघन पर 20 फ्लाइंग स्क्वाट, 15 स्टेटिक टीम, पर्याप्त संख्या में वीडियो निगरानी टीम तथा वीडिया अवलोकन टीम का गठन किया गया है। बिना परमीशन से कोई भी अपना प्रचार नहीं कर सकेगा तथा 10 गाड़ियों का ही काफिया रैली में होगा। लाउंड स्पीकर माइक के लिए भी परमीशन जरूरी है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल हेतु 20 उड़नदस्ता दल 15 स्टेटिक टीम निगरानी टीम, पांच निगरानी टीम तथा पांच ही अवलोकन टीम प्रत्याशियों द्वारा व्यय किए जाने वाले धन पर निगरानी के तौर पर लगाई गई है। पेड न्यूजों पर भी ध्यान रखने के लिए विशेष टीम लगाई गई है। पांचों विधान सभा चुनावों में सहायक व्यय प्रेक्षक एक नियुक्त किए गए है तथा जोनल मजिस्टेªट 34 है, सैक्टर मजिस्टेªट 205 है तथा सुपर जोनल मजिस्टेªट पांच नियुक्त किए गए है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के पास 19000 शस्त्र लाइसेंस है, जिनमें से 16000 वर्तमान में मौजूद है, इनकी जांच के लिए पुलिस व सीडीएम को आदेश भी डीएम ने दिए है। मतदाता सूची को सही करने के लिए बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए गए है। 11  फरवरी को चुनाव होंगे जिनके लिए ईवीएम मशीन मंडी समिति से 10 फरवरी को बूथ स्थलों के लिए रवाना की जाएगी। 

पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी, रालोद के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह भंरगर, भाजपा के जिला संयोजक हेमंत अग्रवाल, भाकपा के सचिव गफफार अब्बास, सपा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, बसपा के जिला प्रभारी गिर्राज प्रसाद गोला, बसपा के नगर अध्यक्ष कोसीकला नरेन्द्र कुमार, समाजिक कार्यकर्ता नेम सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार आदि बैठक में उपस्थित रहे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. इन पांच कारणों से आपके फेफड़ों को होता है भारी नुकसान…

  1. करोड़ों वर्ष पहले हुई भारी बारिश ने वर्षावनों को जीवित रहने में की मदद

  1. लोकतंत्र में चुनाव आचार संहिता की है अहम भूमिका




Mediabharti